नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खेल परिसरों को सुलभ बनाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने उप राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र भी लिखा है। गुप्ता ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और युवाओं के लिए डीडीए के सभी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में समावेशी सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। गुप्ता ने दिल्ली में समावेशी खेल ढांचे की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समावेशी ढांचे की अनुपस्थिति न केवल विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को सीमित करती है, बल्कि उन्हें खेलों में सक्रिय भागीदारी से भी हतोत्साहित करती है। डीडीए के खेल परिसर अपनी श्रेष्ठता और व्यापक पहुंच के कारण समावेशिता की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...