पौड़ी, दिसम्बर 3 -- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विकासखंडों में आरबीएसके टीमों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को लाइव काउंसलिंग दिखाई। इस दौरान बच्चों के विशेष देखभाल को लेकर जानकारी प्रदान की गई। सभी टीमों द्वारा इन बच्चों को समाज में बेहतर जीवन जीने के लिए उनके शारीरिक, मानसिक व बुद्धिमत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से यह गतिविधियां वृहद स्तर पर आयोजित की गई। रीजनल आरबीएसके प्रबंधक निम्मी कुकरेती द्वारा बताया गया कि निशक्त या विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब हर 15 दिनों में विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएगी व अभिभावकों के साथ लगातार काउंसलिंग की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी ग...