लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के प्रतिभागी सभी 19 के 19 विद्यालय विशेष आकलन परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। साथ ही पूरे झारखंड में लोहरदगा ऐसा जिला है, जिसके सभी प्रतिभागी विद्यालय इस खास परीक्षा में पास हुए हैं।झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा ने स्कूलों की दिशा और दशा सुधारने को लेकर विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम चलाया है। इसका मकसद विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति को बेहतर करना है। लोहरदगा के दो विद्यालयों को स्वर्ण, 16 विद्यालय को रजत और एक विद्यालय को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। इनमें पीएमश्री राजकीयकृत मवि नवाड़ीपाड़ा, लोहरदगा, राजकीयकृत उत्क्रमित हाई स्कूल, जिंगी, कुडू को स्वर्ण पदक, राजकीयकृत उत्क्रमित उवि कुजरा, कस्तूरबा गांधी बालिका सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया हिंदू, कस्तूर...