मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर शुरू हुए विशेष अभियान के बाद भी शहर कचरे से मुक्त नहीं हो रहा है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन व रैकिंग प्राप्त करने के लिए प्रमुख सचिव ने नवम्बर माह तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है। शहरी क्षेत्र से कूडा उठा रही जेएस एनवायरो सर्विस प्रा.लि. कम्पनी के द्वारा सभी घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है। वहीं शहर की सड़कों पर भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जबकि स्वच्छता पखवाड़ा भी चल रहा है। ऐसे में पालिका के अफसर अपनी आंख बंद कर बैठे हुए हैं। सफाई अभियान को कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शासन ने निकाय में ट्रेनिंग पार्टनर का चयन करते हुये कैपेसिटी बिल्डिंग एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। प्रत्येक वार्ड व मोहल्ले में उक्त प्रशिक्षण ...