लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में चार अलग-अलग दिनों में विशेष अभियान चलाने का फैसला असर दिखा रहा है। बीते रविवार को पहले विशेष अभियान में एक ही दिन में 7 लाख मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरे। वहीं 6 जनवरी से 17 जनवरी तक 7.20 लाख फॉर्म प्राप्त हुए थे। यानी प्रतिदिन औसतन 60 हजार फॉर्म भरे जा रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान चलाए जाने की पहल कारगर साबित हो रही है। रविवार को विशेष अभियान के तहत सभी 1.77 लाख बूथों पर बीएलओ व बीएलए उपस्थित रहे। उन्होंने मतदाताओं को ड्राफ्ट मतदाता सूची दिखाई और हेल्प डेस्क की मदद से उन्हें फॉर्म भरवाए गए। सभी जिलों में डीएम व निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों ने एक-एक बूथ का निर...