हाथरस, नवम्बर 27 -- विशेष अभियान में बनाए जाएंगे छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड -(A) अच्छी खबर: विशेष अभियान में बनाए जाएंगे छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जिले में 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए अभियान हाथरस। शासन के निर्देशन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छूटे हुए लाभार्थियों के लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत छूटे हुए लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. राजीव रॉय ने बताया कि एक माह तक चलने वाले अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं ऐसे पात्र लाभार्थी जो पूर्व में किसी कारणवश आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अपनी पात्रता एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने हे...