फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। पुलिस द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण में तेजी व पारदर्शिता लाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें निष्पक्षता के लिए एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा निगरानी रखी जा रही है। लोगों की शिकायतों को हल कराने के लिए दौड़ रही टीमों ने शनिवार को 31 शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में जनपद में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों के निस्तारण का कार्य चल रहा है। समय से इन शिकायतों को हल करा दिया जाए, इसके लिए सभी थानों की टीमें पीड़ितों के पास उनकी शिकायतों को लेकर जाते हैं और मौके पर ही हल कराने के लिए काम किया जाता है। विशेष अभियान को लेकर नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को...