भभुआ, मई 26 -- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 28 तक चलेगा विशेष अभियान विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम व सीएस ने दिया है निर्देश (युवा पेज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का तीन दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया। प्रथम दिन सोमवार को 2449 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। अधौरा में 13, भभुआ में 296, भगवानपुर में 48, चैनपुर में 352, चांद में 230, दुर्गावती में 202, कुदरा में 362, मोहनियां में 224, नुआंव में 318, रामगढ़ में 193 व रामपुर में 211 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। विशेष अभियान के तहत 54 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य...