आगरा, जून 30 -- जनपद में चलाए गए 15 दिवसीय विशेष अभियान के समापन पर रविवार को पुलिस कार्यालय पर दुर्घटनाओं में घायलों के मददगार बनने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए आगामी समय में भी जनहित में लोगों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि गत 17 जून से एडीजी आगरा जोन के निर्देशन में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू हुआ था। रविवार को अभियान के समापन पर पुलिस कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान एएसपी राजेश भारती ने सड़क दुर्घटना होने पर यूपी 112 व 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना देने वाले व्यक्तियों, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने में मदद करने वाले व्यक्तियों को पुलिस कार्यालय सभागार में बुलाकर सम्मानित किया गया, उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा सीएचसी कासगंज प्...