पटना, दिसम्बर 8 -- ग्रामीण इलाके में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले एक सप्ताह में 254 अपराधी और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सबसे अधिक फतुहा और खुसरूपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों पर हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती, दहेज उत्पीड़न तथा पुलिस पर हमले का आरोप था। ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि इसमें से कई ऐसे अपराधी थे जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में फतुहा में 44 और खुसरूपुर थाना क्षेत्र में 39 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उसमें हत्या के मामले में 11, हत्या के प्रयास करने के 45 आरोपित, शराब बिक्री के मामले में 46, बलात्कार के मामले में दो, डकैती के मामले में एक, दहेज उत्पीड़न और हत्या किए जाने के मामले में दो तथा पुलिस पर ...