आदित्यपुर, सितम्बर 3 -- आदित्यपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार की रात जिले के दोनों अनुमंडल में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलेभर में अलग- अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला और चांडिल सहित सभी थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षक की टीमों ने भाग लिया। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित और वारंटी सहित कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक कांड और नक्सल कांड जैसे गंभीर मामलों में आरोपपत्रित अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में झारखंड की कुख्यात ड्रग पैडलर डॉली परवीन समेत 16 अपराधी शामिल है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि सैकड़ों पुलिसकर्मियों के स...