धनबाद, नवम्बर 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता विशेष अभियान (स्पेशल कैंपेन) 5.0 के तहत किए गए उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्यों के लिए बीसीसीएल को कोयला मंत्रालय की ओर से प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित कोयला क्षेत्र की अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक के दौरान यह प्रदान किया गया। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह प्रमाणपत्र बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल को प्रदान किया। इस अवसर पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं सीएसआर) कुमार मनोज भी उपस्थित रहे। बीसीसीएल को यह सम्मान विशेष अभियान के दौरान स्वच्छता, अभिलेख प्रबंधन तथा राजस्व सृजन से संबंधित उल्लेखनीय उपलब्धियों की औपचारिक मान्यता के रूप में प्रदान किया गया है। स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत बीसीसीएल ने 79 स्थलों की सफाई करते हुए 6.67 लाख वर्गफुट क...