जहानाबाद, अगस्त 19 -- काको, निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत पाली थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थान में कार्रवाई कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के जोस मुहम्मदपुर गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के आरोपित दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि दीपक उसी युवक का नाम है जो कुछ माह पूर्व तेतरिया गांव में भारी मात्रा में कारतूस बरामदगी मामले में प्राथमिकी अभियुक्त था। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में कोसियामा सिकरिया गांव से हत्या के प्रयास के आरोपित तुलसी प्रसाद को भी दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...