वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। श्रम विभाग की ओर से चल रहे विशेष अभियान में शनिवार को विश्वनाथ धाम से दशाश्वमेध घाट तक दुकानों की जांच की गई। इस दौरान छह दुकानों से आठ किशोर श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। दुकानों पर जागरूकता से जुड़े स्टीकर लगाए गए। अभियान में सहायक श्रमायुक्त अविनाश चंद्र तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुनील द्विवेदी, कुंवर रणंजय पांडेय, अनुज कुमार, निकिता चौहान, सीमा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...