गोपालगंज, अप्रैल 29 -- 24 घंटे के भीतर छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी,विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। विभिन्न मामलों के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सोमवार व मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाया। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसके दौरान अलग-अलग मामलों में वांछित कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हत्या के प्रयास, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और शराब से जुड़े मामले शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कई अपराधिक मामलों में नामजद नगर थाने के सरेया वार्ड 5 के चंदन तिवारी व राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसी त...