हाजीपुर, जनवरी 24 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग टीम बनकर छापेमारी की। इसमें विभिन्न जगहों से नौ शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी में टीम का नेतृत्व एसआई राकेश कुमार एवं पीटीसी इमामुल जफर कर रहे थे। थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि चकसिकंदर बाजार से कल्याणपुर के शिवनाथ पिता स्व मिश्रीलाल भगत, चक्जैनव के लखींद्र कुमार पिता मुंशी राय एवं राजा पाकर थाने के गोविंदपुर झंखरहा के रणजीत महतो पिता स्व. देवी लाल महतो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बिदुपुर बाजार से राजापाकडर थाने के दयालपुर निवासी विनोद बैठा पिता जवाहर बैठा को गिरफ्तार किया गया है। माइल से शेषनाथ महतो पिता नंदकिशोर महतो एवं सुरेश रजक पिता मूलचंद रजक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पानापुर से मथुरा के सौरव कुमार पिता रंजन सिंह, प्रिंस कुम...