बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने एनकोर्ड (नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन) की जिला स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक में जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर चर्चा की गई। इस क्रम में नशा करनेवालों द्वारा नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की गई। नशीली चीजों पर रोक लगाने के लिए जरूरी अभियान चलाये जाने का निदेश पुलिस विभाग को दिया गया। डीसी ने इसके पूरे नेक्सेस को ध्वस्त करने को कहा। संबंधित विभागों को जीरो टोलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया कि वे सिर्फ़ खुदरा बिक्री करने वालों पर नहीं बल्कि पूरी सप्लाई चेन पर नजर रखें। इस काम में शामिल फाइनेंसर, आपूर्तिकर्ता और संरक्षणदाता सभी...