नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, का.सं.। नए साल से पहले बाहरी जिला पुलिस ने दो दिन का विशेष अभियान चलाकर हथियारों के साथ घूम रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, तीन चाकू और कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मंगोलपुरी, निहाल विहार, रानी बाग और राज पार्क थानों में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...