सीवान, मई 19 -- 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों का बनाया जाएगा ई-गोल्डेन कार्ड जिले में कुल चयनित लाभार्थियों की संख्या 27 लाख 88 हजार 185 है सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में 26 से लेकर 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। बताया गया कि अबतक लक्ष्य के खिलाफ करीब 52 फीसदी लाभार्थियों का ही ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका है। जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 27 लाख 88 हजार 185 हैं। इनमें से करीब 14 लाख 19 हजार लाभार्थियों ने ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है। जिले में कार्डधारियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं होने के पीछे कई कारण बताया जाता है। बताया जाता है कि आधार सीडिंग के बाद भी नाम में गड़बड़ी इसका मुख्य कारण है...