बेगुसराय, अप्रैल 30 -- नावकोठी, निज संवाददाता। विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025- 2026 पिछले 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो गया है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ए,सी, एस सिद्धार्थ के आदेश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर में छात्र छात्राओं के बीच मुखिया प्रभा देवी, सरपंच सारो देवी ने स्कूल में विशेष कैम्प लगाकर बच्चों को किताब वितरित किया। मुखिया प्रभा देवी ने कहा कि शिक्षण की गुणवत्ता,सफाई , बागवानी सामाजिक स्तर की समझ से ही देश का विकास संभव है। स्कूलों में वर्ग 1 से लेकर 8 तक पाठय पुस्तक वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार महतो, हरिहर सहनी, श्रवण कुमार, उत्तम कुमार, सोनिका सिंह, शिक्षा सेवक जमील अहमद, मुसर्रत खातून आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...