अयोध्या, अक्टूबर 6 -- तारुन, संवाददाता। रविवार को बेसहारा गोवंशों को पकड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दो ब्लॉकों में 79 छुट्टा गोवंशों को पकड़कर गोशाला में सुरक्षित किया गया। नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक ने बताया कि किसानों की फसलों को नुकसान होने से बचाने तथा गोवंशों से सड़क पर चलने वालों राजगीरों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रविवार को बेसहारा गोवंशों को पकड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान की मॉनिटरिंग सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह कर रहे है। उन्हें तारुन तथा बीकापुर ब्लॉक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सुबह से चल रहे गोवंशों को पकड़ने के लिये बीडीओ आनन्द कुमार श्रीवास्तव तथा एडीओ पंचायत मो हुसैन फारूकी के साथ सचिव विजय गुप्ता, महेंद्र वर्मा सहित सभी सचिवो तथा सफाई कर्मी के साथ गांव के स्वयंसेवक अपनी जिम्मेदारी...