पटना, दिसम्बर 24 -- पटना पुलिस के विशेष अभियान के तहत पश्चिमी क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के दबाव के कारण 11 अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब और 31 सौ रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा वारंट, कुर्की और इश्तेहार के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 36 मामलों का निष्पादन भी किया गया है। तकनीकी और मानवीय अनुसंधान की मदद से पश्चिमी क्षेत्र में तीन गुमशुदा युवक और युवतियों को सकुशल बरामद किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर हत्या के एक, दहेज हत्या के एक, लूट के एक, आर्म्स एक्ट के दो, एससी/एसटी ...