बिहारशरीफ, मई 11 -- विशेष अभियान : विभिन्न थाना क्षेत्रों से 33 लोगों को पुलिस ने दबोचा पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में भागलपुर के सबौर के बीसीओ धराये जानलेवा हमले करने के मामले में अलग-अलग स्थानों दो गिरफ्तार फोटो 11 शेखपुरा 02 - गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल ले जाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी के आदेश पर शनिवार की रात को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार की रात पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 99 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गयी। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि महिला थाने की पुलिस ने भागलपुर के सवौर से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) विकास कुमार को गिरफ्तार कर शेखपुरा लाया है...