आदित्यपुर, मार्च 20 -- आदित्यपुर। अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर निगरानी के उद्देश्य से बीती रात पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के नेतृत्व में 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जबकि 121 अपराधियों की गतिविधियों का सत्यापन किया गया। एसपी के नेतृत्व में चले इस अभियान में एसडीपीओ, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी शामिल रहे। इस विशेष अभियान की निगरानी खुद एसपी मुकेश कुमार लूणायत आदित्यपुर थाना से की। एसपी ने बताया कि रात भर सौ से अधिक स्थानों पर सघन छापेमारी की गई। जिसमें 13 वंचितों को धर दबोचा गया। वहीं जेल से छुटे 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें 45 आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस, 8 हत्या, 9 उत्पाद, 26 संपत्तिमूलक तथा 06 नक्सल कांडों में आरोपपत्रित अपराधी शाम...