चतरा, जनवरी 16 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चतरा में शुक्रवार को विशेष शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित हुए। संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष राम आशीष कुमार ने किया जबकि संचालन शिक्षक डॉ0 मनीष कुमार ने किया। प्रधानाध्यापक सतीश लाल गुप्ता ने सभी अतिथियों को शॉल एवं पौधा देकर सम्मानित किया तथा पीटीएम का परिचय व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस स्पेशल पीटीएम में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया, तथा 18 सक्रिय अभिभावकों व चार विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा विद्यालय में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों...