चक्रधरपुर, दिसम्बर 22 -- सोनुवा।सोनुवा प्रखंड के बेगुना ग्राम में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी में सोमवार को विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जगत माझी शामिल हुए और बैठक की अध्यक्षता की। विद्यालय के छात्राओं ने विधायक का स्कूली बैंड एवं परेड के साथ स्वागत किया। बैठक में विधायक ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। अभिभावकों ने विधायक के समक्ष विद्यालय के लिए एक एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने की मांंग की। इसके अलावा गुदड़ी प्रखंड में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का निर्माण जल्द पूर्ण कराने एवं गुदड़ी में मोबाइल नेटवर्क और शौचालय की सुविधा बहाल करने की मांग रखी। अभिभावकों ने बताया कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों से व...