सिद्धार्थ, मई 8 -- सिद्धार्थनगर। लोहिया कला भवन में मंगलवार को आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में लगे बैनर में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी का नाम न होने के मामले में डीएम डॉ. राजागणपति आर ने बस्ती मंडल के उपनिदेशक मंडी (निर्माण) को नोटिस देकर जवाब मांगा है। डीएम ने पत्र में लिखा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार नाम बैनर में यथोचित स्थान पर होना चाहिए था, लेकिन किन परिस्थितियों में इनका नाम और फोटो बैनर में छूट गया। तीन दिन के भीतर जवाब न मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...