प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय की ओर से गठित विशेषाधिकार समिति में इस बार भी पूर्व की भांति शहर पश्चिमी से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को वरिष्ठ सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस समिति में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल आठ विधायकों को शामिल किया गया है। विशेषाधिकार समिति का कार्य विधानसभा से संबंधित विशेषाधिकार मामलों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता है। विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि वह इस दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...