नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक में आप नेता नहीं पहुंचे। समिति ने अगली बैठक 20 नवंबर के लिए निर्धारित करते हुए उनकी अनुपस्थिति का संज्ञान लिया है। दिल्ली विधानसभा परिसर में फांसीघर की प्रामाणिकता से जुड़े मामले में समिति ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला को बैठक में शामिल होने के लिए कहा था। समिति के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह राजपूत ने बताया कि उनके नहीं पहुंचने पर सभी को अपना पक्ष रखने का एक और अवसर प्रदान करते हुए बैठक की तिथि 20 नवंबर को निर्धारित कर दी गई है। आज की बैठक के दौरान समिति ने नौ अगस्त 2022 को दिल्ली विधानसभा परिसर में उद्घाटित फांसी...