गुड़गांव, जुलाई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रोजगार विभाग की ओर से 21 से 25 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को करियर निर्माण, स्वयं रोजगार और निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मंडल रोजगार अधिकारी रितु हुड्डा ने कहा कि इस व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान छात्रों को करियर संबंधी दिशा-निर्देश देने के लिए रोजगार विभाग के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ परामर्श देंगे। मंडल रोजगार कार्यालय जिले के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। विशेषज्ञों द्वारा परिधान उद्योग (गार्मेंट इंडस्ट्री) में करियर की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में सहायक रोजगार अधिकारी ज्योति धोंचक, रूडसेट संस्थान के निदेशक, परिधान प्रशिक्षण एवं डिजाइन...