मधुबनी, फरवरी 15 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी मिडिल स्कूलों को उत्क्रमित करते हुए हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है। कई ऐसे स्कूलों में अन्य सुविधाओं के अलावा बच्चों का स्मार्ट क्लास की भी सुविधा दी गई है। हालांकि अधिकांश स्कूलों में अब भी विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी के कारण बच्चे स्मार्ट क्लास की पढ़ाई का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिन मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है। वहां इंटर स्तर तक पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। भवन के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए बेंच डेस्क आदि की व्यवस्था की गई है, जबकि इन स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इन स्कूलों में दूसरे स्कूल से शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति कर विषय की पढ़ाई करा...