उन्नाव, मई 22 -- उन्नाव, संवाददाता। मौरावां में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बना सौ बेड अस्पताल का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों और संसाधनों की कमी है। अस्पताल में डॉक्टर सिर्फ ओपीडी तक ही सीमित रह जाते हैं। पर्याप्त संसाधन न होने की वजह से अस्पताल खुद ही 'बीमार सा पड़ गया है। ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ न लगानी पड़े, इसके लिए मौरावां में सौ बेड अस्पताल का निर्माण कराया गया है। जिला अस्पताल की तर्ज पर यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश थे। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए अस्पताल का लोकार्पण भी किया था। आनन-फानन अस्पताल को क्रियाशील भी कर दिया गया, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों क...