धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने विशेषज्ञ चिकित्सकों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उपकरणों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इसकी शुरुआत न्यूरो सर्जन डॉ राजेश सिंह ने की। उन्होंने हाल ही में सर्जरी के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कुछ उपकरण मंगाकर उसका इस्तेमाल शुरू किया है। जरूरत के अनुसार दूसरे विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि 162 करोड़ रुपए की लागत से बना धनबाद का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल अभी तक पूरी तरह से शुरू नहीं हो सका है। इसकी मुख्य वजह डॉक्टरों, टेक्नीशियनों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। इस अस्पताल के भवन निर्माण पर 82 करोड़ और चिकित्सीय उपकरणों और उपस्कर पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आठ मॉड्यूलर ओटी वाले इसे अस्पताल में कैथलैब और डायलिसिस तक की स...