मोतिहारी, फरवरी 5 -- मधुबन, निज संवाददाता। मधुबन सीएचसी सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर डॉक्टरों व एएनम का घोर अभाव है। डॉक्टरों व एएनएम की कमी से लोगों को समुचित चिकित्सकीय सेवा नहीं मिल पाती है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मधुबन सीएचसी में 2 एमएमबीएस व 5 आयुष चि्त्सिसक हैं। इसमें 2 चिकित्सकों की ड्यूटी माड़ीपुर व गड़हिया एपीएचसी पर तथा 2 चिकित्सकों की ड्यूटी कौड़िया व भेलवा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगायी गयी है। एक डेंटल चिकित्सक सहित दो एमबीबीएस डॉक्टरों के भरोसे मधुबन का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। मधुबन में महज 22 एएनएम हैं। इसमें 12 परमानेंट व 10 अनुबंध पर बहाल हैं। पूर्व मुखिया विमल दास, बच्चा लाल सहनी आदि ने बताया कि भेलवा का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सप्ताह में एक दो बार खुलता है। इसक...