अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- चौखुटिया। सीएससी में विशेषज्ञ डॉक्टरों और संसाधनों की मांग को विरोध जारी है। रविवार को भी लोग आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। एक और आंदोलनकारी के अनशन पर बैठने से अब आमरण अनशन करने वालों की संख्या छह हो गई है। वहीं, सुबह ग्रामीणों ने हाथ में जल लेकर सीएम को उनकी ओर से की गई घोषणाओं की याद दिलाई। कहा कि अब तक घोषणाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कहा कि इतने दिनों से प्रदर्शन के बाद भी विशेषज डॉक्टरों की नियुक्ति सरकार नहीं कर सकी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...