मोतिहारी, जनवरी 15 -- पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी शहर में स्वास्थ्य सेवाओं और सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। शहर के सरकारी अस्पतालों से लेकर रिहायशी मोहल्लों तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्वच्छ भारत अभियान और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावों के बावजूद जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग दिखाई देती है। हालात यह हैं कि बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है और मरीजों को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा। शहर के सिकंदर पटेल, रंभू ठाकुर, ब्रह्मदेव पासवान, संजीत कुमार सिंह, माया सहनी, नागेश्वर सिंह ने कहा कि अधिकतर मोहल्लों में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता है। कूड़ा-कचरा कई दिनों तक नहीं उठाया जाता, जिससे दुर्गंध फैलती है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। सफाई कर्मियों की कमी और नगर निगम की उदासीनत...