सहरसा, दिसम्बर 6 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के बरियाही बाजार स्थित सदर पीएच सी विशेषज्ञ चिकित्सक के कमी से जूझ रहा है। लोगों के सुविधा के लिए यहां परिसर में करोड़ो की राशि व्यय कर सीएचसी भवन तो बनवाया गया। एक वर्ष बाद भी अभी तक सीएचसी स्तरीय सुविधा नहीं मिला है।विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में अधिकतर संसाधन सिर्फ शोभा की बस्तु सिद्ध हो रहा है। स्थानीय सूत्र के अनुसार पीएचसी में चिकित्सक के 7 एवं सीएचसी में कई रोग के विशेषज्ञ सहित चिकित्सक के 12 से ज्यादे पद स्वीकृत है। यहां एलोपैथ चिकित्सक के रूप में एक मात्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एक दंत चिकित्सक पदस्थापित है। एपीएचसी में पदस्थापित एलोपैथिक चिकित्सक से यहां प्रत्येक सप्ताह एक - एक दिन ड्यूटी करवाकर समय व्यतीत किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में परिणामस्वरूप फ्...