भभुआ, मई 27 -- सदर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर 20 बेड का तैयार है गहन चिकित्सा इकाई तीसरी मंजिल के महिला मरीजों को इसी कक्ष में भर्ती कर किया जा रहा इलाज (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध होते ही सदर अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा के शुरू हो जाने से कई बीमारी के गंभीर मरीजों का इलाज आसान हो जाएगा। हालांकि सदर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आईसीयू कक्ष बना है, जो फुल एसी है। इस कक्ष में 20बेड, विभिन्न तरह के उपकरण, ऑक्सीजन आपूर्ति आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस कक्ष के बाहरी हिस्से में दो अग्निशमन यंत्र लगे हैं, जिसे दो माह पहले ऑडिट की गई है। इसकी जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि आईसीयू कक्ष में ...