संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिसकी प्रमुख वजह यह है कि जिले स्तर से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का न पहुंचना। इस स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों का कहना है कि जब हर दिन एक ही तरह के चिकित्सक व दवाएं दी जा रही हैं तो क्या फायदा। इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पर जाना ही पड़ेगा। आरोग्य मेला में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 1470 मरीजों को उपचार किया गया। जन आरोग्य मेला प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत एक ही छत के नीचे लोगों को अपने नजदीकी अस्पतालों पर दवा कराने की सुविधा रही। रविवार को सरकार द्वारा इस मेला का आयोजन किया जाने का प्राविधान है। लेकिन अब यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। पूर्व के दिनों म...