भभुआ, जनवरी 29 -- रामगढ़, नुआंव, रामपुर, भगवानपुर, अधौरा प्रखंड के अस्पतालों में एक भी पदस्थापित नहीं हैं महिला डाक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ सिर्फ भभुआ व मोहनियां में गर्भवती महिलाओं को भभुआ या मोहनियां के अस्पतालों में ले जाते हैं परिजन रेफरल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक में सर्जन डॉक्टर की है कमी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के नौ अस्पतालों में सुविधा के अभाव में सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो रहा है। गर्भवती महिलाओं को भभुआ सदर अस्पताल या फिर मोहनियां के अनुमंडलीय अस्पतालों में सिजेरियन प्रसव के लिए परिजन लेकर जाते हैं। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों के रेफरल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में सर्जन डॉक्टर की कमी है। इस कारण इन अस्पतालों में भी सिजेरियन प्रसव नहीं होता है। प्राथमिक स्वास्थ्य कें...