गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। अस्पताल प्रबंधन अब विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के बिना मरीज को रेफर नहीं कर पाएंगे। सरकार ऐसा नियम बनाने जा रही है जो प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू किया जाएगा। दरअसल, सरकारी अस्पतालों से मरीज रेफर करने की समस्या कोई नई नहीं है। गायनी वार्ड से लेकर इमरजेंसी वार्ड और सर्जरी वार्ड से मरीजों को रेफर करने की शिकायत हमेशा बनी रही है। गत 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में सिविल सर्जन और पीएमओ के साथ हुई बैठक में भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना था। अब यह नियम बनने जा रहे हैं कि रेफर करने से पहले विशेषज्ञ की राय लेने के साथ रेफर फाइल पर विशेषज्ञ के हस्ताक्षर कराने होंगे। बताया जा रहा है जल्द ऐसे आदेश आने वाले हैं। इमरजेंसी वार्ड में बहुत मरीज ऐसे गम्भीर बीमार या सड़क दुर्घटना में चोटिल मरीज ...