पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया। छात्र-छात्राएं योजनाबद्ध तरीके से पठन-पाठन करें l नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहें l कक्षा में पढ़ाए गए विषय वस्तु को घर पर नियमित दोहराएं l पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकों का अध्ययन करें l स्वाध्याय की आदत डालें व नोट्स बनाएं l प्रतिदिन लिखने का अभ्यास करें। स्वमूल्यांकन करते हुए स्वयं के प्रति इमानदार बनें l ऐसा नियमित करते रहने से छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। --- -प्रो. गणेश कुमार यादव -सहायक प्राध्यापक हिन्दी विभाग -एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग पूर्णिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...