पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से जुड़ी विषय वस्तु का ज्ञान प्राप्त करने के लिए स्वाध्याय आवश्यक है। छात्रों को सिलेबस के आधार पर परीक्षा की तैयारी एकाग्रता के साथ करनी चाहिए। वर्ग कक्ष में नियमित पढ़ाई के साथ पाठ्य पुस्तकों से नोट्स बनाना चाहिए और उसका अध्ययन गंभीरता पूर्वक करनी चाहिए। बार बार लिखने से कम शब्दों में प्रश्न का उत्तर लिखने का हुनर विद्यार्थियों में आ जाता है। इसके लिए भी नियमित अभ्यास जरूरी है। ---- -डॉ. सुबोध प्रसाद यादव -सहायक प्राध्यापक भूगोल विभाग -एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग पूर्णिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...