धनबाद, अप्रैल 16 -- धनबाद सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा सरकारी अस्पतालों में लेने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनकी सेवा कंसल्टेंट के रूप में ली जाएगी। इसके तहत सिविल सर्जन के स्तर से चिकित्सकों का पैनल निर्माण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सक सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने और स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अधिकतम क्लेम की राशि प्राप्त कर अस्पतालों के बेहत प्रबंधन के लिए सरकार ने विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ चिकित्सकों को रखने का निर्देश दिया है। कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी समेत कुल 21 विभागों में चिकित्सक रखकर मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवा उपलब्ध कराने की योजना है।

हि...