रिषिकेष, सितम्बर 10 -- हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में बुधवार को वाणी विकारों के उपचार को देशभर के ईएनटी विशेषज्ञों ने मंथन किया। मिडटर्म फोनोकॉन-2025 सम्मेलन में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वाणी विकारों से बचाव और उपचार की नई तकनीकियों की जानकारी दी। सम्मेलन में देशभर से 250 चिकित्सकों सहित विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि और स्वामीराम हिमालयन विवि के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और तकनीकी नवाचार का समावेश अत्यंत आवश्यक है, और ऐसे शैक्षणिक आयोजन इस दिशा में एक सशक्त कदम हैं। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन की समिति के अध्यक्ष डॉ. एसएस बिष्ट ने बताया कि यह सम्मेलन चिकित्सकों के आपसी संवाद, ज्ञान-विनिमय और नेटवर्किंग के लिए एक प्रभावी मंच साबित हुआ है। बता...