अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ आर्थोपेडिक क्लब के तत्वावधान में रविवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में 11वां यूपीओए आर्थ्रोप्लास्टी कोर्स आयोजित हुआ। इस कार्यशाला में जॉनसन एंड जॉनसन का रोबोट वेलेस और मैरल कंपनी का रोबोट मीसो प्रस्तुत किया गया। इसमें आए 200 से अधिक अस्थि रोग विशेषज्ञों ने घुटना प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईओए अध्यक्ष डॉ. अनुप अग्रवाल ने किया। जबकि, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव रहे। इसके अलावा यूपीओए अध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह, सेक्रेटरी डॉ. अमित जायसवाल समेत कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मनोज मित्तल, सचिव डॉ. केशव गुप्ता व कोषाध्यक्ष डॉ. जीके सिंह ने बताया कि कोर्स का उद्देश्य आर्थ्रोप्लास्टी की नवीनतम ...