मेरठ, जून 23 -- मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा एआईसीटीई के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय एटीएएल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय वित्तीय मॉडलिंग में उभरती प्रवृत्तियाँ रहा, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 50 प्राध्यापकों ने भाग लिया। समापन दिवस की शुरुआत एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। वहीं मुख्य वक्ता डॉ. नारायण दीक्षित ने फाइनेंशियल वैल्यूएशन पर आधारित एक संवादात्मक और गहन व्याख्यान प्रस्तुत किया। समापन सत्र का शुभारंभ निदेशक डॉ. केएलए खान व प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. दयानंद शर्मा (प्रोग्राम डायरेक्टर एवं हेड, नेवी ग्रुप) के स्वागत व सम्मान के साथ हुआ। एफडीपी समन्वयक डॉ. अंकुर गोयल और...