गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। सघन चिकित्सा और फेफड़ों की बीमारी की कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन रविवार को विशेषज्ञों के व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ, जिसमें जूनियर डॉक्टरों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। कॉन्फ्रेंस में 1400 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। कौशांबी के निजी होटल में वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन कंप्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर (डब्ल्यूसी) एवं ब्रोंकोपलमोनरी वर्ल्ड कांग्रेस (बीडब्लूसी) द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हो गया। रविवार सुबह योगा के बाद साढ़े आठ बजे से कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। पांच अलग-अलग हाउस में कुल 150 विशेषज्ञों ने व्याख्यान हुए। इनमें ईसीएमओ, हॉट टॉपिक्स इन आईसीयू, रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी इन आईसीयू, एंट्रीवेंशनल पल्मनोलॉजी, की नोट एड्रेस, ब्रोंकोस्कॉपी, पीडियाट्रिक ईबस, निमोन...