मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं वोकेशनल स्टडीज में विश्व उद्यमिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें स्किल टू स्टार्टअप विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. वैशाली ने बताया कि फार्मेसी की शैक्षणिक जानकारी और कौशल को उद्यमिता के माध्यम से सफल व्यावसायिक अवसरों में परिवर्तित किया जा सकता है। कहा कि आज के समय में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में स्टार्टअप के अपार अवसर हैं। सही दिशा, नवाचार, और उद्यमशील सोच अपनाकर छात्र रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन सकते हैं। निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने भी छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित किया और बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर डा. भुवनेन्द्र ...