मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ जीवेन्द्र सिंह ऐरी एवं समर अब्बास जैदी (विशेषज्ञ बालिका शिक्षा) की टीम ने गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय कइया, यूपीएस गाढ़ा के विज्ञान लैब और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गाढ़ा का निरीक्षण किया। विषय विशेषज्ञों ने प्राथमिक विद्यालय कइया पर मध्यान भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं के वितरण, विज्ञान किट के प्रयोग, स्वच्छता, कंपोजिट ग्रांट उपभोग आदि की जांच की। इसके बाद टीम के सदस्य जीवेन्द्र सिंह ऐरी ने विद्यार्थियों से संवाद संवाद कर उनकी शैक्षिक संप्राप्ति की परख करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित होने वाली प्रार्थना सभा, शैक्षिक एवं पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों योग व पीटी आदि...